छट घाट हत्याकांड के फरार चार आरोपी गिरफ्तार, गणेश विसर्जनके लिए जाते संमय हुआ था विवाद।

बिलासपुर- हत्या के फरार आरोपीयो को सरकंडा पुलिस गिरफ्तार किया है कृष्ण दास मानिकपुरी अम्बा टावर के पास लिंगियाडीह दुर्गेश उर्फ धुम्मु सोनखरे अटल आवास विशाल गोले पिता बिल्लु उर्फ अवधेश गोले अटल आवास लिंगियाडीह घटना के बाद से फरार थे । थाना प्रभारी के द्वारा विशेष टीम तैयार कर हत्या के फरार आरोपीयों को पकड़ने में मिली सफलता प्रार्थीया श्रीमति चांदनी सेलारकर राजकिशोर नगर तुलसी आवास ने 16.09.2019 को मोहल्लेवासीयों के साथ छठ घाट गणेश विसर्जन करने जा रहे थे कि राजकिशोर नगर के पास मेन रोड पर कौशल यादव अपने एक साथी के साथ पीकअप चलाते आया और जो साईड मांगने पर से महिलाओं से उलझकर विवाद करने लगा और धमकी देकर चला गया कि कैसे गणेश विसर्जन करते हो बताता हूं और कुछ देर बाद कौशल यादव , राजा मेण्डे उर्फ ऋषभ , सोनू सोनकर उर्फ अंकित गोले , मोन्टू यादव अन्य साथीगणों के साथ बाईक में सवार होकर जो हाथ में लाठी डंडा तलवार रखे थे जो मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते जान से मारने की धमकी देते एक राय होकर मोहल्ले के गणेश विसर्जन करने वालों के साथ मारपीट किये जिससे सहेली आरती यादव , संतोष राव सिंदे , तथा रिंकू गुप्ता के उपर आरोपीयों द्वारा प्राणघातक हमला किये थे रिंकू गुप्ता के सिर में गंभीर चोट लगी थी। गंभीर रूप से घायल रिंकू गुप्ता उर्फ विकास की रायपुर में मृत्यु हो गई थी विवेचना दौरान प्रकरण के मुख्य 06 अभियुक्तों को गिर कर न्यायालय में पेश किया गया था 04 अन्य आरोपी घटना के बाद से लगातार लॉक डाउन में लुक छिप कर अलग अलग स्थान में रह रहे थे । जिनकी गिरप्तारी के लिये अलग अलग टीम तैयार कर एवं मोबाईल लोकेशन के आधार पर अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अमृत साहू , बलबीर , तरूण , अविनाश विशेष योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- बेसिक पुलिसिंग खत्म होने से अपराधी हर जिले में…
Cresta Posts Box by CP