बिलासपुर, भाजपा पार्षद की सरकार के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाजी डिप्टी सीएम साव पर सड़क के लिए राशि नहीं देने का आरोप लगाने वाले भाजपा पार्षद और ठेकेदार पर अभी तक संगठन ने कोई कार्रवाई नहीं की है , इस मामले में जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत को फोन से पूछने पर हेलो कुमावत जी कैसे है बोले बढ़िया , डिप्टी सीएम के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाजी करने वाले भाजपा पार्षद को नोटिस दे रहे है,, क्या तो बोले आवाज ठीक से सुनाई नहीं दे रही है , में शादी में हु बाद में लगाता हु , बस.. फिर क्या उसके बाद से कई बार जिला अध्यक्ष को फोन किया फोन नहीं उठाया , प्रदेश अध्यक्ष किरण देव को भी फोन लगाया लेकिन फोन नहीं उठाए जबकि किरण देव पार्टी अध्यक्ष के साथ एक जनप्रतिनिधि भी है लेकिन फोन नहीं उठाया , दोनो नेताओं को कई बार फोन लगाया गया लेकिन फोन नहीं उठाए, मतलब साफ़ है कि भाजपा में संगठन कमजोर है , एक भाजपा पार्षद ने डिप्टी सीएम के खिलाफ बयानबाजी की और संगठन मौन धारण किए है, पार्टी में और आम लोगों के बीच ये चर्चा है कि भाजपा का कांग्रेसीकरण हो गया है, संगठन में अनुशासन नहीं रह गया , इससे भाजपा छवि खराब हो रही है।