बिलासपुर- पौधरोपण प्रोत्साहन योजना का जिल्रे में सीएम भूपेश बघेल ने वर्चुअल उदघाटन किया कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी ,विधायक शैलेष पांडे मेयर रामशरण यादव भी शामिल हुए नदी किनारे पौधारोपण किया ।भूपेश सरकार पौधरोपण योजना के तहत दस हजार रुपये किसानों को पर्यावरण बचाने के लिए देने की योजना बनाई है।सरकार की इस योजना से किसानों को और पर्यावरण के धरती को फायदा होगा।

