बिलासपुर शिक्षा के अर्थ को हमे व्यापक रूप में समझने की जरूरत है शिक्षा के आशय को सिर्फ अक्षर ज्ञान या रोजगार तक सीमित नहीं किया जा सकता शिक्षा का वर्तमान स्वरूप मानव सभ्यता के क्रमिक विकास के साथ विकसित हुआ है शिक्षा के माध्यम से एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना कर पाते हैं क्षेत्र के हाई स्कूलों में कन्या सरस्वती योजनान्तर्गत सायकल वितरित करने पहुंचे बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में केंद्र में सत्तारूढ़ नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने शिक्षा के साथ ही साथ विद्यार्थियों के कौशल विकास को भी ध्यान में रखा है उन्हे रोजगारोन्मुखी शिक्षा की ओर अग्रसर करने पाठ्यक्रम में तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई है यही नहीं शरीर और स्वस्थ्य को बेहतर रखने योग और प्राणायाम को भी स्कूल शिक्षा में जोड़ा जा रहा है विधायक सुशांत शुक्ला ने लोफंदी, भरारी,रानीगाव,मदनपुर और सिघरी हाई स्कूलों में छात्राओं को 278 नग सायकल का वितरण किया