बिलासपुर, संभाग में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ने और कॉन्ग्रेस के धरना आंदोलन के बाद गृह मंत्री विजय शर्मा ने डीजीपी अशोक जुनेजा, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज पिंगूवा रेंज पुलिस की बैठक लेने पहुंच गए , पहली बार गृह मंत्री ने इस तरह की बैठक ली है, जिसमे जिले में डीजीपी से लेकर सचिव तक शामिल थे, इतनी भारी भरकम से साफ है कि सरकार अपराध और पुलिस की कार्यशैली को लेकर चिंतित है वरना इतने लव लस्कर के साथ गृह मंत्री को बैठक नही लेना पड़ता , सरकार कानून व्यवस्था को लेकर साफ चिंतित दिखाई दे रही है, हालाकि मिडिया से चर्चा में पुलिस की बढ़ाई मारते हुए कहा पुलीस अच्छा काम कर रही है ये आंकड़े बताते है हत्या , बलात्कार , चोरी चाकूबाजी पहले से कम हुई है, हालाकि जमीनी सचाई कुछ और हैं लेकिन गृह मंत्री ने कहा कि वो नेशनल क्राइम के आंकड़े बता रहे है, गृह मंत्री ने ये भी साफ कर दिया की फेरबदल पुलीस में जल्द होगा पुलीस में सुधार करते रहना पड़ता है, मंत्री मंडल में नए मंत्रियों के नियुक्ति कहा मंत्री बनाने का विशेषाधिकार मुख्यमंत्री का है, देवेंद्र यादव के बाद अगली करवाई किस पर के सवाल को टाल गए गृह मंत्री, भिलाई की रेप की घटना को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नाबालिग के पिता ने बच्ची को गाली देने के कारण स्कूल से टीसी निकाली है और कोई मामला नहीं है हमने इस मामले में एफ आई आर के निर्देश दिए है। कांग्रेसी हर मामले में झूठ बोल रहे है, हम ने गरीबों का आवास का , किसान, महातरी वंदन सभी वादे सांय सांय पूरे कर दिए। गृह मंत्री। विजय शर्मा कहा देर रात तक खुलने वाले बार, पब पर कार्यवाई होगी नही तो अधिकारी पर कार्यवाई होगी। साथ ही नशे के व्यापारियों की संपति कुर्क करने के निर्देश दिए है। चार सालe सभी नशे के जप्त समान को नस्त करने के निर्देश दिए।