ब्रेकिंग,आज सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रावास का उदघाटन करेगें, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और अमर अग्रवाल , आर एस एस ने विधायक , डिप्टी सीएम, केंद्रिय मंत्री को कार्यक्रम में नही बुलाया, निमंत्रण कार्ड में नाम तक नहीं छापा

बिलासपुर, सरस्वस्ती शिशु मंदिर कोनी में नवनिर्मित छात्रवासु का उदघटना सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक अमर अग्रवाल उदघाटन करेगें , सुबह दस सांसद बृजमोहन अग्रवाल छत्तिसगढ भवन पहुंचेंगे कार्यकर्ताओं से भेट करेगें इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर के नवनिर्मित छात्रावास कोनी का उदघाटन करेगें , निमंत्रण कार्ड में सांसद बृजमोहन अगराल औरअमर अग्रवाल को मुख्य अतिथि बनाया गया है ,ये पहला मौका है जब बेलतरा विधान सभा में होने वाले आर एस एस द्वारा संचालित स्कूल के छात्रावास के उदघाटन में विद्यायक डिप्टी सीएम  को नही बुलाया गया है, सरस्वती शिशु मंदिर के कार्यक्रम में विद्यायक , डिप्टी सीएम ,और केंद्रिय मंत्री को नही बुलाए जानें को संघ के नजरिए से देखा जा रहा है, सांसद बृजमोहन अग्रवाल भाजपा के संघर्ष के दिनों के साथी है और अपनी मेहनत से कार्यकर्ताओं बीच प्रदेश भर में बेहद लोकप्रिय है, छह लाख वोटो से जीतने वाले बृजमोहन एक जिम्मेदार नेता है विपरीत परिस्थिति में भीं पार्टी के निर्देश का पालन करने वाले है ऐसा समर्थकों का दावा है, संघ द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल कोनी के संचालक प्रफुल शर्मा संघ के समर्पित स्वयं सेवक है बिना किसी लोभ के प्रफुल शर्मा ने संघ की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया है सीधे सरल प्रफुल शर्मा संघ के एक मजबूत और ईमानदार स्वयं सेवक है ऐसे समर्पित स्वयं सेवकों के कारण ही संघ टीका हुआ है , आज तक प्रफुल शर्मा को कोई राजनितिक लाभ नही मिला फिर भीं सेवा कार्य कर रहे है, इसीलिए कहते है संघ का एक एक स्वयं सेवक बेहद ताकतवर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर — जिला पंचायत स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक पर कमीशनखोरी…
Cresta Posts Box by CP