बिलासपुर- कृति कोविड केयर में सेवा देने वालो का पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सम्मान कर प्रोत्साहित किया।बृजमोहन अग्रवाल द्वारा संचालित निःशुल्क कोरोना अस्पताल में मरीजो को राहत मिल रही है अब तक 310 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है।अस्पताल में कई लोग ने अपनी सेवा दी जिसके लिए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और उनके पिता रामजी लाल ने उनका सम्मना किया।अस्पताल ऑनलाइन भी मरीजो को सलाह दे रहा है रोज सैकड़ो पीढ़ित ऑनलाइन डॉक्टरी सलाह लेकर राहत महसूस कर रहे है। कृति कोविड केयर ने कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने भी तैयारी कर ली है खुद बृजमोहन अग्रवाल इसकी व्यवस्था पर नजर रखे हुए है

