क्रीड़ा अधिकारी / ग्रंथपाल भर्ती 2019 की पदस्थापना सूची जारी करने की मांग। चयनित प्रतिभागियों की मांग। सीएम के नाम ज्ञापन।

बिलासपुर-छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 06.03.2019 को 61 क्रीड़ा अधिकारी के पदो के लिए तथा 56 ग्रंथपाल के पदो के लिए विज्ञापन क्रमंक 05/2019/परीक्षा//दिनांक 02/03/2019 जारी किया गया था जिसका चयन परीक्षा दिनांक 26.11.2019 ऑनलाइन मध्यम से आयोजन किया गया था। वैश्विक महामारी के चलते कई बार हमारा साक्षात्कार रद्द किया गया, परंतु अंततः अगस्त 2020 में साक्षात्कार ले कर अंतिम चयन सूची भी जारी की जा चुकी है, जिसके पश्चात भी लगभग 8 महीना गुजर जाने के बाद आज दिनांक तक हमे पदस्थापना नही मिली है।

क्रीड़ा अधिकारी तथा ग्रंथपाल की भर्ती 1992-93, लगभग 28 से 29 वर्षों के पश्चात भर्ती आई थी जिसका हम कांग्रेस सरकार का बहुत आभारी है, आपने इतने वर्षों से छत्तीसगढ़ के लगभग 80-85% कॉलेज में क्रीड़ा अधिकारी तथा ग्रंथपाल के पद रिक्त थे उसे पहचाना तथा भर्ती प्रक्रिया के लिए कदम उठाया। इसी कर्तव्यनिष्ठता से हमारी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करे।

समस्त चयनित क्रीड़ा अधिकारी/ग्रंथपाल में से अधिकतर गरीब घरों से है जो इतने सालो बाद आए चयन परीक्षा में चयनित होने के लिए अपनी प्राइवेट नौकरी यहां तक की अति महत्वाकांक्षा में सरकारी नौकरी तक छोड़ कर तैयारी में जुटे तथा चयन भी हुए, लेकिन आज दशा यह है की हम अपने परिवार को पालने, घर में दो वक्त की रोटी के लिए मजदूरी, ठेला, तथा रोजगार गारंटी में जा रहे ।2, लगतार लॉकडाउन की स्तिथि में घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है।

स्कूल व कॉलेज के शिक्षण कार्य ऑनलाइन मोड में पढ़ई तुंहर द्वार 2.0 से करायी जा रही है और स्कूल तथा कॉलेज कार्यालयीन बन्द नही हुए है। इसलिए “कालेज विद्यार्थियो के लिए खुलने के बाद ही नियुक्ति” की बाध्यता अब समाप्त करे। हम सभी चयनित युवा इस बात से भली भांति परिचित है की पूरी दुनिया वैश्विक महामारी से जूझ रही है, इसलिए हम इतने समय तक अपनि सरकार के साथ खड़े है। लेकिन सरकार से हम समस्त चयनित अभ्यर्थी यह आश्वासन और विश्वास चाहते है। हम समस्त चयनित अभ्यर्थी (क्रीड़ा अधिकारी) ऑनलाइन मध्यम से सभी बच्चों तक दैनिक व्यायम तथा संतुलित व पोस्टिक आहार के बारे मे चर्चा कर उनको विभिन्न फैलने वाले रोग से लड़ने तथा अपने घर व पड़ोस में लोगो को इसदिशा में जागरूक करने को प्रेरित कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर-उड़ीसा एवं बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात ‘‘यास‘‘(YAAS) की…
Cresta Posts Box by CP