बस्तर सरगुजा के आदिवासी इलाके में कोरोना जांच केन्द्र ख़ोलने की मांग,विकास ने राज्यपाल को लिखा पत्र।

बिलासपुर- भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष विकास मरकाम ने राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उईके को पत्र लिखकर मांग की है कि बस्तर और सरगुजा में कोरोना उन्मूलन को लेकर बेहतर कदम उठायें जाये। इन इलाकों में इलाज के अभाव में ग्रामीणों की लगातार मौतें हो रहीं है। इन इलाकों के स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना की प्रांरभिक जांच भी नही हो रही है। जिसके कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहें हैं। बस्तर-सरगुजा संभाग के प्राथमिक केन्द्रों में दवा का स्टॉक से लेकर बुनियादी सुविधा तक नहीं है। लगातार संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।
जिस तरह से कोरोना के तीसरी लहर की चर्चा है । उससे पूर्व अनुसूचित क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा के लिये जरूरी कदम उठाना चाहिये । इन क्षेत्रों के ब्लाक मुख्यालयों में आवश्यकता के अनुसार सुविधा जल्द उपलब्ध करवाई जानी चाहिये। प्रदेशाध्यक्ष मरकाम ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में कोरोना से कारगर लड़ाई के लिये प्रदेश सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर अनुसूचित क्षेत्रों में आईसीयू बेड सहित बच्चों के अस्पताल की सुविधा तत्काल मुहैय्या कराई जाये ताकि जनजाति समाज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल पाये और कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
स्व.राजीव गांधी के पुण्यतिथि के उप्लपक्ष में बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस…
Cresta Posts Box by CP