
बिलासपुर-वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से शनिवार 15 मई 2021 को भारत सरकार के गजट में प्रकाशित अधिसूचना – की ओर ध्यानाकर्षित कराना चाहूंगा जिसमें अरहर, मूंग और उड़द के आयात पर लगे हुए प्रतिबंधों को हटाते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आयात की छूट दी गई है, उल्लेखनीय है कि ये सभी दलहन फसलें खरीफ में पैदा होने वाली है और खरीफ की फसल का बुवाई का समय सामने आ चुका है। ऐसे समय पर इस निर्णय का यह संदेश जाने वाला है कि इस बार खरीफ की फसल में देश के किसानों को अरहर, मूंग और उड़द की फसलों की बुवाई नही करनी है क्योकि आयातित दालों के कारण इनका पूरा मूल्य नही मिलेगा। सभी जिम्मेदार लोग दलहन व तिलहन में देश को आत्मनिर्भर बनाने की घोषणाऐं तो करते है परन्तु समय आने पर उचित निर्णय लेते हुए दिखाई नही देते है। दलहन में हम लगभग आत्मनिर्भर हुए है परन्तु वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा यह कदम दलहन किसानों क हतोस्ताहित करने वाला सिद्व होगा। दालों का यह आयात आत्मनिर्भरता को समाप्त करेगा, जिसके लिए गत कुछ वर्षों के प्रयास बाद सफलता मिली है। वरना हम खाद्य तेलों की भांति ही दलहन के मामलें में भी एक कुचक्र में फंस जायेंगे। भारतीय किसान संघ का यह मानना है कि समस्या उत्पादन की नहीं है, वितरण की एवं नीति निर्धारण की अधिक है। इसलिए भारतीय किसान संघ मांग करता है कि इस निर्णय पर केन्द्र सरकार पुर्नविचार करें और आयात खोलने के निर्णय को तुरन्त वापस ले।
- KCC कार्ड धारक किसानों को समय पर पुनर्भुगतान करने पर 3 प्रतिषत ब्याज अनुदान की छूट दी जाती है। परन्तु विलंब से घोषणा करने पर बैंकों द्वारा पूरा ब्याज वसूल लिया जाता है, जो छूट बाद में आने पर भी किसान को नहीं मिलती, इसलिए केन्द्र सरकार अप्रेल 2020 से ही आरम्भ हुई इस असामान्य परिस्थिति के समापन तक की अवधि को पुनर्भुगतान हेतु आगे बढ़ाने की घोषणा करे, ताकि बैंकों एवं किसानों में भ्रम निर्माण नहीं हो।
- KCC कार्ड धारक किसी किसान की कोरोना के कारण मृत्यु होने की दषा में उसे KCC ऋण से मुक्त करने के निर्देश भी शीघ्र जारी किये जावें ।
4.केंद्र सरकार के द्वारा खाद, उर्वरक के मूल्यों में 140% सब्सिडी देकर किसानों ऊपर पड़ने खाद मूल्यों का अतिरिक्त बोझ को कम किया है , जिसके लिए भारतीय किसान संघ जिला बिलासपुर अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे बिलासपुर जिले के किसानों की तरफ से केंद्र सरकार एवम बिलासपुर लोकसभा के सांसद अरुण साव जी को धन्यवाद ज्ञापित करता है ।
मान्यवर आपके प्रयास से उपरोक्त समस्या का निराकरण कराने का कृषक अपेक्षा करता है ,कृपया सार्थक पहल करने का कष्ट करें ।