बिलासपुर- आखिकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महापौर रामशरण यादव के शहर विकास के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी ।महापौर रामशरण यादव ने महापौर बनते ही नए 15 वार्डो के मूलभूत विकास के लिये सौ करोड़ का प्रस्ताव भेजा था जिसकी पहली किश्त गई है ।नगरी निकाय विभाग ने सीएम के निर्देश पर 15 नए वार्ड में सड़क नाली केलिये15 करोड़ स्वीकृत किये है ।महापौर रामशरण यादव ने बताया कि महापौर बनने के बाद से ही मेरी चिंता नए वार्डो में विकास कोलेकर थी क्योंकि नए वार्ड के पार्षद द्वारा लगातार विकास कार्य कराने की मांग की जाती रही। सब पार्षदो से उनके वार्ड की जानकारी लेकर एक प्रस्ताव नगरी निकाय विभाग को भेजा गया था ।सौ करोड़ के प्रस्ताव में अभी 15 वार्ड के लिए सड़क नाली के लिए 15 करोड़ मिले है। ये पहली किश्त है ।मैंने हमारे मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन किया था कि नये वार्ड जुड़े है वंहा मूलभूत विकास के लिए पार्षद मांग कर रहे है ,मुख्यमंत्री में मेरी बात ध्यान से सुनी और नगरी प्रशासन विभाग को निर्देश दिए जिसके बाद विभाग ने नए वार्डो के 15 करोड़ जारी किया है।
