
बिलासपुर-राज्य के अधिवक्ताओं को फंटलाईन वर्कर की श्रेणी में शामिलकर टीकाकरण करवाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा देश और राज्य में फैले इस महामारी के एकमात्र स्थायी निवारण हेतु टीकाकरण अभियान में मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के अधिवक्ताओं को फंट लाईन वर्कर की श्रेणी में शामिल करते हुए उनके लिए टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है जिससे राज्य के अधिवक्तागण सपरिवार लाभान्वित होंगे । आपके इस पावन निर्णय हेतु मै छत्तीसगढ़ राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष के रूप में और राज्य के महाधिवक्ता के हैसियत से आपको धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ तथा यह विश्वास दिलाता हूं कि इस टीकाकरण अभियान में राज्य के सभी अधिवक्तागण सपरिवार शामिल होकर इस महामारी की रोकथाम में सहायक होंगे । आपके इस सहयोग हेतु मै सभी अधिवक्तागणों की ओर से आपको कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ ।