बिलासपुर- सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ताओं की क्लास ली है क्योंकि की कई प्रवक्ता पुराने होने के साथ बड़बोले हो गए है।शासन की अच्छी योजना को लोगो तक पहुंचाना छोड़कर आंये बाएं बोलते है।न मीडिया से सही जानकारी लेते है न मीडिया को सही जानकारी देते है। ये सब देखकर ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रवक्ताओं को टाइट करने की जरूरत पड़ी है,उम्मीद है हवाहवाई बात करने वाले कांग्रेस के पुराने और नए दोनो प्रवक्ता तरीके से और तर्क संगत आकड़ो के साथ मीडिया में बोल सकेंगे ,सीएम बघेल ने साफ तौर पर कहा है कि ठोस जानकारी के साथ मीडिया में बात करें। दरअसल प्रवक्ताओं को लगता है कि वो केवल बोलने केलिए उनको पार्टी के काम काज भी करना चाहिए जबकि उनकी बड़ी भूमिका है लेकिन ये छपास और बयानबाजी तक सीमित है।हालांकि सुधार बाकी दिशा में भी जरूरी है आज कांग्रेस में टिकट मांगने और टिकट नही मिलने पर भीतरघात करने वाले बड़बोले नेता ज्यादा हो गए है।इसलिए सीएम भूपेश बघेल को पार्टी के बाकी नेटाओ पर भी नजर रखनी होगी फिर चाहे वो मंन्त्री हो या संगठन का बड़ा पदाधिकारी, क्योंकि नेताओ के काम करने की बजाय अनापशनाप बयानबाजी से पार्टी और सरकार दोनो की छवि पर असर पड़ता है।
