मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने, बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल को नही दिया मिलने का समय,विपक्ष हुआ आगबबूला, सीएम कर रहे बहुमत की दादागिरी, साय बोले आदिवासी इलाके में कोरोना से निपटने कोई इंतजाम नही,बृजमोहन बोले विपक्ष का अपमान हुआ।

बिलासपुर- बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल कोरोना को लेकर सरकार से मिलना चाहता था लेकिन सीएम ने कोरोना के कारण मिलने से मना कर दिया।चार दिन बाद वर्चुअल मीटिंग का समय दिया है।विपक्ष इससे नाराज है ।बीजेपी प्रतिनिधि मंडल के विष्णु देव् साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल सहित बड़े नेता शामिल थे।बीजेपी कार्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष साय ने सरकार पर कोरोनकाल मै आदिवासी इलाके की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा बस्तर और सरगुजा में कोरोना से निपटने सरकार की कोई व्यवस्था नही है लोग मर रहे है। साय ने सरकार पूछा है किबअब तक कितनी वेक्सीन खरीदी गई उसका भुगतान कितना हुआ ,और ये सरकार विपक्ष से मिलने से परहेज कर रही है ।हम उनको सलाह देने गए थे लेकि सीएम चर्चा के लिए तैयार नही है।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनके इलाके में शराब के कारण लोगो मरे तो सरकार शराब की होंम डिलवरी शुरू कर दी, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार बताना चाहिए कि 60 लाख वेक्सीन कब तक लगेगी ।पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सीएम द्वारा संमय नही देना ये विपक्ष का अपमान है सरकार को इसके परिणाम भुगतने पडेंगे विपक्ष इसकी निंदा करता है, 45 ऊपर वाले अभी भी वेक्सीन के लिए भटक रहे है ,वर्गभेद करके सरकार ने टीकाकरण को खराब किया है। बृजमोहन अग्रवाल ने एक जानकारी दी कि महासमुंद एयर आरंग में युवा कांग्रेस ने टिकाकरण पर कब्जा कर लिया है और अपने लोगो लगा रहे है,पार्टी के अन्य नेता भी सीएम भूपेश बघेल द्वारा मिलने से मना करने पर सरकार पर रोष जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- टीकाकरण को लेकर युवाओं जबरदस्त उत्साह है ये ही…
Cresta Posts Box by CP