बिलासपुर-लोयला स्कूल मनमानी कर रहा है 9वी और 11वी की परीक्षा ऑन लाइन ले रहा है 12 तारीख से परीक्षा शुरू होने वाली है लागतार निवेदन को लोयला स्कूल मानने को तैयार नही है ,शिक्षा विभाग सोया हुआ है ।पालक परेशान हो रहे है। केंद्र सरकार रोज बता रहा है कोरोना का खतरा खत्म नही हुआ है। मोबाइल में रोज बात रहा केंद्र की कोरोना से बचे लेकिन लोयला स्कूल मानने को तैयार नही है सीबीएसई भी केंद्र सरकार के आदेश का पालन कराने में अक्षम दिख रहा है । बच्चों से कंही फैला तो मामला बढ़ जायेग ,ऐसे मामले में स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए। स्कूल ने आज से परीक्षा शुरू कर दी है पालक इस परीक्षा के खिलाफ है,लेकिन लोयला स्कूल के प्राचार्य अपनी मनमानी में आड़े हुए है।
