बिलासपुर- बीजेपी शासन काल मे रघुराज सिंह स्टेडियम के बेसमेन्ट में बनी पार्किंग के सामने कब्जा हो गया ।15 साल में किसी बीजेपी नेता ने इस पार्किंग को खोलने प्रयास नही किया शहर के मतदाता कह रहे है कि बीजेपी के मेयर किशोर राय, विनोद सोनी, ने भी जनहित के इस काम को नही किया। बीजेपी के महापौर नौकरी की तरह काम किये जनता के प्रतिनिधि की तरह काम नही कर पाए। सिविल थाने से लेकर अग्रसेन चौक तक सड़क पर पर पार्किंग रहती है। लोगो की गाड़ियां चालान होती है। ऐसे में मेयर रामशरण यादव ने रघुराज सिंह स्टेडियम के बेसमेन्ट में पार्किंग के लिए बनी जगह को आम लोगो की सुविधा के लिए खोल कर बड़ी राहत दी है आम लोगो भी काम सराहना कर रहे है। इस मामले हमने लोगो से जो सुना वो आपको बता दिया
